पीलीभीत, नवम्बर 10 -- बीसलपुर। दुकान के विवाद को लेकर घर में घुसकर मारपीट किए जाने के मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। बीसलपुर के मोहल्ला हबीबुल्ला खां जनूबी निवासी निसरत जहां ने कोतवाली में दी तहरीर में कहा है कि उसकी एक दुकान मोहल्ले में है। उसके ससुर ने कुछ वर्ष पूर्व उसके फुफेरे भाई आरिफ उर्फ छोटे व गुड्डू व तौफीक उर्फ बड़े मोहल्ला ग्यासपुर को रिश्तेदार होने के नाते काम काज करने के लिये बैठने को दी थी। जब खाली करने के लिए उसके पति ने कई बार कहा, लेकिन दुकान खाली करने से टालमटोल करते रहे उसके पति द्वारा दुकान खाली ली गई। 3 नवंबर को 12 बजे उसके फुफेरे भाई आरिफ उर्फ छोटे आदि घर में घुस आए। वह काम काज में व्यस्त थी। उन्होंने घर में आकर ही सामान उठाकर फेकना शुरू कर दिया। जब घर के लोगों ने विरोध किय...