हरिद्वार, जुलाई 4 -- सिलाई का काम करने के लिए रोज की तरह दुकान पर गई एक महिला रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हो गई। देर शाम तक घर न लौटने पर परिजनों ने खुद तलाश की, लेकिन जब कोई जानकारी नहीं मिली तो महिला के भाई ने थाना बहादराबाद में शुक्रवार को गुमशुदगी दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मूलरूप से गांधी चौक, जिला शामली (उत्तर प्रदेश) निवासी सोनू ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी बहन किरण बहादराबाद कस्बे की एक दुकान पर सिलाई का काम करती है और बीते कई महीनों से रोजाना घर से दुकान जाकर आती थी। 17 जून को भी किरण सुबह दुकान के लिए निकली, लेकिन शाम तक जब वह घर नहीं लौटी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...