मैनपुरी, नवम्बर 2 -- कस्बा के अमर शहीद इंटर कॉलेज के सामने एक दुकान पर मालिकाना हक को लेकर मारपीट हो गई। दोनों ही पक्ष दुकान पर अपना मालिकाना हक जता रहे हैं। दोनों पक्षों ने थाने पर तहरीर दी है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। तहरीर में सर्वेश गुप्ता पुत्र भगवान दास गुप्ता निवासी मोहल्ला ब्रह्मनान ने बताया कि रविवार दोपहर वह अपनी दुकान पर बैठे थे। तभी नामजद एकराय होकर आए और दुकान खाली करने को लेकर दबाव बनाने लगे। कोर्ट का आदेश न मिलने का हवाला देने पर आरोपियों ने मारपीट की। पीड़ित ने आरोप लगाया कि सामान दुकान से निकालकर बाहर फेंक दिया और दुकान पर ताले डाल दिए। वहीं दूसरे पक्ष से संतोष कुमार पुत्र महेश चंद्र गुप्ता निवासी मोहल्ला ब्रह्मनान ने बताया कि नगर पंचायत की तरफ से उन्हें वर्ष 2017 में दुकान आवंटित की जा चुकी है जिस पर विपक्षी सर्वेश ग...