गंगापार, जून 13 -- लालगोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। प्रतापगढ़ के हथिगवां थाना क्षेत्र के मुगलपुर निवासी आयूस कुमार यादव कस्बे में संचालित डेयरी मे दूध की आपूर्ति करने आया था। काफी रात हो जाने की वजह से वह डेयरी के बाहर सगरा स्थित अपनी मोटरसाइकिल खड़ी कर डेयरी की दुकान में सो गया। सुबह उठकर मोटरसाइकिल के पास आया तो वह नदारत थी। फिलहाल चोरी की घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पीड़ित ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। दूसरी तरफ अंधियारी गांव स्थित प्रयागराज लखनऊ राष्ट्रीय राज्य मार्ग के बगल संचालित पाल रेस्टोरेंट के बाहर रखा पानी का ड्रम एवं पाइप चोर उठा ले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...