हरिद्वार, नवम्बर 5 -- ज्वालापुर पुलिस ने दुकान के बाहर रखे दो गीजर और एक मिक्सी चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान कर उसे लालपुर नहर पटरी से दबोच लिया। उसके कब्जे से चोरी का सामान बरामद कर लिया। व्यापारी विपिन गोयल निवासी नाथ नगरी की तहरीर पर तीन नवंबर को थाना ज्वालापुर में मुकदमा दर्ज किया गया था। व्यापारी ने बताया था कि एक नवंबर को उसकी दुकान 'गोयल इंटरप्राइजेज' के बाहर रखे दो गीजर अज्ञात चोर उठा ले गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम गठित की गई। टीम ने मौके पर पहुंचकर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और आरोपी की पहचान की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...