शामली, दिसम्बर 7 -- नगर के बाजारों में अतिक्रमण के चलते कुछ दिन पूर्व हुए विवाद के बाद नगर पंचायत जाग गया है। नगर पंचायत द्वारा दुकानदारों से सामान बाहर न निकालने की अपील की जा रही है, सामान बाहर निकलने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी जा रही है। थाना भवन नगर के मुख्य बाजार चांदनी चौक व घंटाघर चौक से मुख्य बाजारों तक दुकानदारों द्वारा बड़ी संख्या में नालों के ऊपर पहले 2 से 4 फुट लाम्बा लेटर निकल लिया गया है इसके बाद स्टॉल आदि रखकर सामान लगा रखा है जिससे दोनों और सड़क पर सामान लगा रहने के कारण चौड़ी सड़के संकरी गली में परिवर्तित हो गई है। गत कुछ दिनों पूर्व एक शादी समारोह से वापस लौट रहे व्यापारी नेता व इडस्ट्ररियल विवेक गोयल का कुछ अतिक्रमणकारी दुकानदारों के साथ विवाद हो गया था। जिसके चलते विवेक गोयल ने नगर पंचायत को लिखित तहरीर देकर कार...