गाज़ियाबाद, जून 5 -- गाजियाबाद। दुकान के बाहर गांजा फूंकने का विरोध करने पर चार युवकों ने महिला दुकानदार के पति पर चाबी से हमला कर दिया। चाबी के ताबड़तोड़ वार से वह घायल हो गया। महिला दुकानदार की शिकायत पर क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस ने दो नामजद समेत चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। सैन विहार डूंडाहेड़ा में रहने वाली लक्ष्मी देवी का कहना है कि वह परचून की दुकान चलाती हैं। तरूण और कुलदीप अपने दो साथियों के साथ दुकान के बाहर आए और सिगरेट में भरकर गांजा पीने लगे। उनके पति इंद्रपाल ने विरोध किया तो चारों ने उनके पति के साथ अभद्रता शुरू कर दी। ऐतराज जताने पर चारों लोगों ने उनके पति के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान आरोपियों ने उनके पति पर चाबी से कातिलाना हमला बोल दिया। आरोपियों ने पति को चाबी से बुरी तरह गोदकर घायल कर दिया। शोर-शराबा होने पर...