धनबाद, नवम्बर 27 -- धनबाद, कार्यालय संवाददाता। पीडीएस दुकानदारों की लापरवाही के कारण ग्राहक सरकारी नमक नहीं ले रहे हैं। दुकानदार दुकान के बाहर नमक रख रहे हैं, जिससे वह खराब हो गया है। दुकानदारों को दुकान के अंदर नमक रखना है। ठीक से रखरखाव नहीं रहने पर नमक खराब हो रहे हैं। इस कारण ग्राहक नमक नहीं ले रहे हैं, जबकि ग्राहकों को नि:शुल्क नमक दिया जा रहा है। वहीं बाजार में 15 रुपए से लेकर 40 रुपए से अधिक प्रतिकिलो की दर से विभिन्न कंपनियों के नमक बिक रहे हैं। बारिश होने पर भीगता है नमक: बारिश होने पर दुकान के बाहर रखने से नमक भीग जाता है। नमक का कोई मोल नहीं है। दुकानदार के ठीक से रखरखाव नहीं रहने पर आयोडीन युक्त कई क्विंटल नमक बर्बाद हो गए। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारी देखकर भी नजरअंदाज कर रहे हैं, जिससे पीडीएस दुकानदारों का मनोबल बढ़ता ...