सहारनपुर, जनवरी 14 -- डेंटर की दुकान के बाहर खड़ी इनोवा कार में अज्ञात लोगों ने आग लगा दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बामुश्किल आग बुझवाई। घटना में कार पूरी तरह जल गई। पीड़ित डेंटर ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही किए जाने की मांग की है। क्षेत्र के गांव पथरवा निवासी मौ. शाहनवाज पुत्र जरीफ की कस्बे की आनंद बाग कालोनी के 48 फूटा रोड पर दुकान है। मंगलवार की रात शाहनवाज अपनी दुकान बंद कर घर चला गया। रात करीब 11 बजे 2 अज्ञात लोगों ने कार में आग लगा दी। घटना की सूचना वहां तैनात चौकीदार मेहरबान ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बामुश्किल आग बुझवाई। पीड़ित डेंटर शाहनवाज का कहना है कि सीसीटीवी में दो लोग दिखाई दे रहे है लेकिन कोहरा होने के कारण तस्वीर साफ दिखाई नहीं दे रही। पीड़ित डेंटर ने पुलिस को तहरीर देकर कार्र...