मोतिहारी, जून 24 -- सिकरहना, निसं। पचपकड़ी थाना क्षेत्र के मुड़ली शाहीन चौक स्थित किराना दुकान से चोरों ने शनिवार की रात दरवाजा तोड़कर 56 हजार रुपये की नकदी चोरी कर ली। उक्त दुकान मुड़लीगांव निवासी नूर आलम की है। दुकानदार रात्रि में दुकान के आगे चौकी पर सोया था। चोरों ने दुकान के पीछे का दरवाजा तोड़कर बैग व पेटी में रखे रुपये चुरा लिये। दुकानदार को चोरी की घटना की जानकारी रविवार को सुबह में मिली। तब पुलिस को सूचना दी। एसपी के निर्देश पर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार निर्दोष व थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने सोमवार को घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी ली। दुकानदार से पूछताछ की। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज की गयी है। प्रथम दृष्टया चोरी का मामला संदिग्ध लग रहा है। मामले की छानबीन की जा रही है। वहीं इंस्पेक्टर धनंजय कुमार निर्दोष ने बताया कि दुकान म...