गाज़ियाबाद, दिसम्बर 16 -- गाजियाबाद। क्रासिंग रिपब्लिक थानाक्षेत्र के शांति नगर में चोरों ने जूतों की दुकान को निशाना बनाकर नगदी, सामान तथा लैपटॉप चोरी कर लिया। दुकान मालिक सुबह दुकान पर पहुंचा तो शटर के ताले टूटे देख घटना का पता चला। पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी गई है। शांतिनगर में रहने वाले अंशू कुमार का कहना है कि जल प्लांट रोड स्थित बाबा मोहन राम मंदिर के सामने उनकी जूते-चप्पलों की दुकान है। वह रोजाना की तरह बीते पांच दिसंबर की रात करीब साढ़े नौ बजे बजे दुकान बंद कर घर चले गए थे। छह दिसंबर की सुबह करीब साढ़े आठ बजे वह दुकान पर पहुंचे तो शटर नीचे गिरा हुआ था, लेकिन उस पर लगा ताला गायब था। अंशू कुमार के मुताबिक उन्होंने शटर उठाकर देखा तो अंदर का नजारा देखकर स्तब्ध रह गए। दुकान का सेंट्रल लॉक...