मुरादाबाद, अगस्त 24 -- नगर के मोहल्ला बाजार स्थित होली चौक पर दुकान को लेकर विवाद हो गया। रविवार की दोपहर कुछ लोगों ने दुकान के ताले ग्राइंडर मशीन चलाकर काट दिए। आरोप है दुकान में रखा कुछ सामान भी आरोपी ले गए। कोतवाली प्रभारी को तहरीर देकर पीड़ित मोहम्मद यासीन ने कहा कि उनकी होली चौक में जनता बैंड की दुकान है जिसका वाद सिविल जज मुरादाबाद के यहां चल रहा है। उस दुकान का एग्रीमेंट मेरे नाम है फिर भी कुछ लोग दुकान पर कब्जा करना चाहते हैं। आरोप है कि रविवार को 11:30 बजे आरोपी मोहम्मद हनीफ, मोहम्मद यामीन, मोहम्मद आकिल आदि ने दिनदहाड़े ग्राइंडर मशीन से दुकान के ताले काटकर अंदर घुस गए और कब्जा करने की कोशिश की। पड़ोसी वसीम ने ग्रांइंडर मशीन चलाने को बिजली देकर इनका सहयोग किया। इसकी वीडियो भी बनाई गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंद...