हापुड़, मार्च 3 -- कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र के एक मोहल्ले में पिता व उसके दो पुत्रों ने एक युवक की दुकान में घुसकर तोड़फोड़ कर दी। लाठी-डंडों से हमला कर युवक को लहूलुहान कर दिया। धारदार हथियार से वार कर युवक की हत्या का प्रयास किया गया। मामले में पुलिस ने तीनों नामजद पिता-पुत्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में कोतवाली क्षेत्र के मजीदपुरा गली नंबर तीन के अनवार ने बताया कि उसके पुत्र चांद ने मोहल्ले के ही शोएब से अपना मोबाइल फोन ठीक कराया था। मोबाइल ठीक करने के पीड़ित के पुत्र ने शोएब को एक हजार रुपए दे दिए। एक मार्च को शोएब अपने पिता हसमुद्दीन के साथ मोहल्ले में ही स्थित पुत्र की दुकान पर पहुंचा। जहां दोनों ने पुत्र से मोबाइल ठीक कराने के रुपए मांगे। पुत्र ने रुपए देने की बात की...