रामगढ़, नवम्बर 10 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भुरकुंडा मेन रोड स्थित साईं मंदिर के समीप स्थित फूल दुकान के गल्ले से पैसे चुराते एक युवक पकड़ा गया। इसके बाद स्थानीय दुकानदार व राहगीरों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। घटना रविवार की है। इधर ओपी प्रभारी उपेंद्र कुमार ने बताया कि दुकानदार युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं चाहता था। उसने चोरी की घटना से भी इंकार किया है। इसलिए युवक को उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया। गौरतलब है कि कोयलांचल भुरकुंडा सहित आसपास के क्षेत्र में नशे का कारोबार बहुत बढ़ गया है, जिसकी गिरफ्त में आए युवक नशीला पदार्थ खरीदने के लिए चोरी तक करते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...