सीतापुर, जुलाई 17 -- सीतापुर। रेउसा थाना इलाके के कस्बे में एक व्यापारी के यहां से टप्पेबाजी की घटना से हड़कंप मच गया। खाद और नमक के व्यापारी की दुकान से गुल्लक में रखे तीन लाख 80 हजार रुपये लेकर एक किशोर फरार हो गया। घटना दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की फोटे के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी है। रेउसा चौराहे पर खाद और नमक व्यापारी संतोष पोरवाल पुत्र बृजमोहन पोरवाल की दुकान पर मंगलवार देर शाम टप्पेबाजी की घटना हुई । सीसीटीवी फुटेज जाँच में पता चला कि एक किशोर काफी देर से व्यापारी के काउंटर के पास बैठा था। वह व्यापारी के ठीक बगल में कुर्सी पर बैठता है। मौका पाकर काउंटर की रैक खोलकर उसमें रखे 3.80 लाख रुपये के नोटों का बंडल निकाल कर फरार बाइक से फरार हो गया। संतोष पोरवाल को इसकी भनक लगते हि वह त...