मैनपुरी, मई 1 -- जनरल स्टोर की दुकान की देखरेख कर रहे युवक ने पहले फर्जी दस्तावेज तैयार कर दुकान के खाते से 1087750 रुपये निकाल लिए और इसके बाद दुकान का 17 लाख रुपये का माल भी हड़प लिया। पीड़ित में इसका विरोध किया और रुपये वापस मांगे तो उसके साथ मारपीट की गई और जान से मारने की धमकी दी गई। तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मैनपुरी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सोतियाना निवासी असरान अहमद पुत्र मुस्ताक अहमद ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की कि उसकी मदार गेट किला बजरिया वाली रोड पर न्यू मुस्ताक जनरल स्टोर के नाम से दुकान है। जिसकी देखरेख वह मदार गेट निवासी रियाज अहमद पुत्र मुस्ताक से करा रहा था। पीड़ित का आरोप है कि 22 फरवरी 2024 को रियाज ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर उसके खाते से 1087750 रुपये निकाल लिए। जब उसने विरोध...