जहानाबाद, दिसम्बर 11 -- पूछताछ में पुलिस को मिले कई अहम सुराग अरवल, निज संवाददाता। सदर थाना क्षेत्र में गुरुवार को रेडीमेड दुकान के काउंटर से रुपये चोरी करते हुए एक चोर को दुकानदारों ने पकड़ लिया और इसकी जानकारी सदर थाने को दी गई। सूचना पर तत्काल सदर थानाध्यक्ष पुलिस टीम के साथ पहुंचकर कर आरोपित व्यक्ति को हिरासत में लेकर थाना ले गए। मिली जानकारी के अनुसार जहानाबाद- अरवल मुख्य मार्ग में सब्जी मंडी के समीप शाहनवाज रेडीमेड दुकान से एक व्यक्ति के द्वारा चोरी करने का प्रयास किया गया। उसके बाद अगल-बगल के दुकानदारों ने चोरी करते हुए देख लिया। जैसे ही वह सामान लेकर भागने का प्रयास किया दुकानदारों के द्वारा पीछा कर पकड़ लिया। उसके बाद भीड़ के द्वारा चोर को पीटने का प्रयास किया गया लेकिन पुलिस के तत्परता के कारण चोर की जान बच गयी। अगर पुलिस समय पर वह...