हापुड़, दिसम्बर 21 -- बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने गांव के ही एक व्यक्ति व उसके पुत्र पर दुकान के उधार रुपये नहीं देने पर उनकी मां व पत्नी के साथ दुकान में घुसकर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं आरोपी उनकी दुकान के गल्ले में रखी दो हजार रुपये की नकदी भी लूटकर फरार हो गया। पीड़ित युवक ने इस प्रकरण की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीड़ित युवक ने एसपी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि 19 दिसंबर की रात करीब सात बजे उनकी मां अपनी परचून की दुकान पर बैठी थीं। इसी बीच पड़ोस में रहने वाला एक व्यक्ति उनकी दुकान पर आया और उनकी मां से उधार सामान मांगने लगा। उनकी मां ने व्यक्ति से पिछले उधार के रुपये पहले देने की बात कही। आरोप है कि व्यक्ति जबरन उनकी दुकान में घुस आया और उनकी मां से छेड़छाड...