नई दिल्ली, मई 29 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। राजधानी दिल्ली के खजूरी इलाके के एफ ब्लॉक में बुधवार दोपहर दुकान के सामने बकरे लेकर खड़े होने से एक शख्स को मना करने पर दो समुदायों में विवाद हो गया। पीड़ित की ओर से आपत्ति जताने पर दोपहर में मामला शांत हो गया था, लेकिन देर रात विवाद ने उग्र रूप ले लिया। विशेष समुदाय ने पीड़ित पक्ष पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। उपायुक्त आशीष मिश्रा ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने घायल दंपति को जगप्रवेशचंद अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार के बाद दोनों को छुट्टी दे दी गई है। शिकायतकर्ता मनोज धामा ने बताया कि वह खजूरी खास इलाके में परिवार के साथ रहते हैं। उनके परिवार में पत्नी के अलावा एक बेटी है। उन्होंने बताया कि बुधवार दोपहर एक शख्स उनकी दुकान के सामने बकरे लेकर खड़ा था। मनोज ने उसे दुकान के सामन...