भभुआ, मई 3 -- पैदल आने-जानेवाले राहगीरों को राह तय करने में हो रही है परेशानी सरकारी जमीन पर स्थाई या अस्थाई अवैध कब्जा करना गैरकानूनी (बोले भभुआ) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। शहर में दुकान के आगे फुटपॉथ पर शो में सामान रखकर कारोबार करना दुकानदारों का फैशन बनते जा रहा है। लेकिन, इससे राहगीरों को होने वाली परेशानियों पर इन दुकानदारों द्वारा ध्यान नहीं दिया जाता है। इस तरह का दृश्य शहर के एकता चौक, कचहरी पथ, जेपी चौक, पटेल चौक व अन्य पथों में देखा जा सकता है। अपना कारोबार चमकाने के लिए यह दुकानदार सड़क पर सुगम यातायात में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं। कुछ लोग रास्ते पर वाहन खड़ा कर दे रहे हैं। इससे भी लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। शहर के नारायण प्रसाद व हरिओम सिंह कहते हैं कि दुकानों के आगे फुटपाथ पर अपना सामान रखकर राहगीरों को परेशानी में...