मुरादाबाद, जून 11 -- नगर में एक दुकान के आगे ठेला लगा लेना एक ठेले वाले को भारी पड़ गया। उुकानदार ने उसे पर मारपीट कर गंभीर घायल कर दिया। ठेले वाले को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नगर के मोहल्ला मछली बाजार निवासी इकरार पुत्र चांद दूल्हा फलों का ठेला लगाकर परिवार की गुजर-बसर करता है। एक व्यापारी की दुकान के आगे फल का ठेला लगाने पर व्यापारी ने आपत्ति जताते हुए ठेला हटाने के लिए कहा ,तो गरीब ठेला दुकानदार ने जल्द जगह मिलने पर ठेला हटाने का भरोसा दिलाया लेकिन व्यापारी बुरी तरह भड़क गया और मंगलवार शाम 7:00 बजे व्यापारी ने ठेला दुकानदार इकरार पर हमला बोल दिया। हमले में इकरार गंभीर घायल हो गया, उसे देर रात राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। -------- खेत से मिट्टी उठाने का विरोध करने पर घर में घुसकर पीटा, मुकदमा दर्ज ठाक...