देहरादून, दिसम्बर 6 -- हाथीबड़कलां क्षेत्र में एक कंपनी ने एक प्रतिष्ठान के बाहर गड्ढा खोदकर छोड़ दिया, जिसमें अक्सर वाहन फेंस रहे हैं। पुलिस ने प्रतिष्ठान मालिक की तहरीर पर कंपनी के कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। डालनवाला पुलिस के अनुसार, महादेव प्रसाद निवासी चंद्रलोक कॉलोनी हाथीबड़कलां ने तहरीर दी कि कृष्णा इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी की ओर से उनके प्रतिष्ठान के बाहर 15 नवंबर को खुदाई की गई थी। जिसमें वाहन फंस रहे हैं, दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। आरोप है कि चार दिसंबर को कंपनी के कर्मचारी आए और उनके प्राइवेट बिजली के मीटर से कनेक्शन जोड़कर मशीनों से काम करने लगे। कर्मचारियों का कहना था कि बिजली विभाग के एक कर्मचारी ने उन्हें ऐसा करने के लिए कहा है। आरोप है कि स्मार्ट सिटी की अनुमति के बिना काम कराया जा रहा है। पुलिस मामले की छा...