हाथरस, सितम्बर 6 -- सिकंदराराऊ, संवाददाता। दुकान के आगे अवैध रूप से दबंगों द्वारा डग्गेमार वाहनों को खड़ा करने से परेशान दुकानदार द्वारा एसडीएम से शिकायत करते हुए डग्गेमार वाहन स्वामियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। जानकारी के अनुसार एसडीएम से शिकायत करते हुए दिपांशु शर्मा ने कहा है कि मेरी दुकान पन्त चौराहे अलीगढ़ रोड पर मुरारी होटल के बराबर में स्थित है। कुछ लोग जानबूझकर रोज़ाना मेरी दुकान के सामने अपनी गाड़ियाँ डग्गेमारी करने वालियों को खड़ी कर देते हैं। जिससे मेरी दुकान का आगे का रास्ता पूरी तरह से बंद हो जाता है और ग्राहक अंदर नहीं आ पाते इससे मेरे व्यापार पर बुरा असर पड़ रहा है। जिसको लेकर कई बार उन्हें समझाया कि कृपया दुकान के सामने खड़ा न करें, लेकिन वे लोग बात नहीं मानते और कई बार झगड़ने पर उतारू हो जाते हैं। एक डग्गेमार व...