अंबेडकर नगर, जुलाई 31 -- जहांगीरगंज, संवाददाता। राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के देवरिया बुजुर्ग निवासी एक युवक का शव दुकान के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में छत से लटकता हुआ मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। देवरिया बुजुर्ग गांव निवासी सत्यपाल सिंह (40) पुत्र कुंवर बहादुर सिंह गुरुवार को घर से देवरिया बाजार स्थित अपनी आटो पार्ट की दुकान पर आए और साफ सफाई कर दुकान खोला। बताया जाता है कि साढ़े 11 बजे गांव का ही सूरज सिंह जो दुकान पर साथ ही रहता था, वह आया और दुकान खुली देखकर वह गैलरी से अन्दर गया और सत्यपाल सिंह को नहीं देखा तो वह उस कमरे का दरवाजा खोला जिसमें सामान रखा जाता है। दरवाजा खोलते ही वह चिल्लाते हुए बाहर निकल आया। आवाज सुनकर अगल बगल के दुकानदार पहुंचे तो उसने बताया कि भइया कमरे में फांसी...