गोपालगंज, जनवरी 4 -- विजयीपुर। एक संवाददाता स्थानीय थाना क्षेत्र के महेशपुर मोड़ के समीप पगरा-विजयीपुर मुख्य सड़क पर रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। विजयीपुर की ओर जा रहे युवक की अचानक नीलगाय से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया और तड़पने लगा। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे सामाजिक कार्यकर्ता मुरलीधर मिश्रा ने घायल युवक को अपनी गाड़ी से विजयीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के देवरिया सदर निवासी 25 वर्षीय अमरजीत कनौजिया के रूप में की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अमरजीत देवरिया शहर में एक थोक विक्रेता की दुकान पर कार्य करता था। वह हर रविवार को विजयीपुर, मझवलिया, बधौचघाट सह...