धनबाद, मई 11 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता नगर निगम अब सिर्फ दुकान की रसीद पर ड्रेड लाइसेंस निर्गत करेगा। फेडरेशन ऑफ धनबाद जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स के साथ बैठक में शनिवार को निगम के अधिकारियों ने यह आश्वासन दिया है। यह बैठक एलसी रोड स्थित नगर निगम कार्यालय में हुई। इसमें नगर आयुक्त रविराज शर्मा, अपर नगर आयुक्त कमलेश्वर नारायण और सहायक नगर आयुक्त प्रकाश कुमार समेत जिला चैंबर के अध्यक्ष चेतन प्रकाश गोयनका, महासचिव अजय नारायण लाल समेत कई व्यवसायी शामिल थे। बैठक में शहर के व्यावसायिक क्षेत्रों की प्रमुख समस्याओं जैसे ट्रेड लाइसेंस में आ रही जटिलताएं (होल्डिंग नंबर की अनिवार्यता), ट्रैफिक जाम, अतिक्रमण, पार्किंग की कमी, शौचालयों की अनुपलब्धता, नाली की सफाई आदि समस्याओं के साथ-साथ 2017 से लंबित 14वें वित्त आयोग की राशि के मुद्दे पर चर्चा हुई। चैंबर के...