मैनपुरी, मई 18 -- कोतवाली क्षेत्र के आगरा बाईपास रोड पर सिरसागंज चौराहे के निकट एक दुकान से चोरों ने दीवार तोड़कर ट्रैक्टर चोरी कर लिया। रात में चोरों घटना को अंजाम दिया, सुबह मामले की जानकारी हो सकी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने जानकारी जुटाई। पुलिस को तहरीर दी गई है। आगरा बाईपास रोड सिरसागंज चौराहे के निकट शहर निवासी विनोद कुमार गुप्ता की श्री लक्ष्मी बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान है। इस दुकान पर गिट्टी, बालू, सीमेंट आदि की ढुलाई के लिए चार ट्रैक्टर ट्राली दुकान पर खड़े थे। रात में चोरों ने दीवार तोड़कर एक ट्रैक्टर ट्राली चोरी कर लिया। घटना की जानकारी सुबह हुई जब विनोद कुमार गुप्ता दुकान पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने जांच की और पीड़ित दुकानदार को जल्द ही चोरों को गिरफ्तार करने का भरोसा दिलाया। घटना की तहरी...