हाथरस, अप्रैल 14 -- दुकान की छत काटकर मोबाइल व एसेसरी पार कर ले गए बदमाश - कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के लाढ़पुर स्थित मोबाइल की दुकान को चोरों ने बनाया निशाना - तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस चोरी की घटना की जांच में जुटी हाथरस। जंक्शन क्षेत्र के गांव लाढ़पुर स्थित मोबाइल फोन की दुकान को बदमाशों ने निशाना बनाया। यहां से बदमाश छत काट कर मोबाइल फोन व एसेसरी चोरी कर ले गए। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। कोतवाली हाथरस जंक्शन के गांव नयाबास निवासी रिंकू पुत्र सुरेश की कस्बा लाढ़पुर में लाखनू तिराहे पर रिंकू मोबाइल सेंटर के नाम पर दुकान है। बदमाशों ने दुकान की छत काट कर पटिया को हटाया और फिर बदमाश दुकान में रखे मोबाइल फोन और एसेसरीज के हलावा ग्राहकों के पुराने मोबाइल भी चोरी कर ले गए। यहां से बदमाश कुछ...