हाथरस, सितम्बर 28 -- हाथरस। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के इगलास रोड भोजपुर स्थित बैल्डिंग व जनरल स्टोर की दुकान को चोरों ने निशाना बनाया। यह से चोर दुकान की छत काटकर नगदी और बैल्डिंग का सामान पार कर ले गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची थाना पुलिस व फॉरेंसिक टीम मामले की जांच में जुटी है। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के जयपुर-बरेली हाइवे के नीचे से गुजरने वाले इगलास रोड स्थित गांव भोजपुर पर नगला बुधू निवासी असलम पुत्र अली मोहम्मद की आविद बैल्डिंग वर्क्स व जलरल स्टोर की दुकान है। यूं तो यहां पर पूरी रात चहल-पहल होती है, लेकिन इसके बाद भी शुक्रवार-शनिवार की रात को चोरों ने दुकान की छत काट कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोर यहां से करीब 20 हजार रुपए नगद, बैल्डिंग मशीन, बैटरी, इनवर्टर आदि सामान पार कर ले गए। इस बात की जानकारी सुबह दुकान खोलने पर असल...