हाथरस, जुलाई 21 -- हाथरस। जंक्शन क्षेत्र के गांव लाढपुर में दुकान की उधारी के रूपए मांगने पर पिता-पुत्र के साथ मारपीट करते हुए आरोपियों ने फायरिंग कर दी। सूचना के बाद इलाका पुलिस मौके पर पहुंच गई। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। कोतवाली हाथरस जंक्शन के गांव लाढपुर निवासी नाजिम पुत्र अजीज अपने घर में बाहर की तरफ परचून की दुकान करते हैं। 17 जुलाई 2025 की रात को करीब साढ़े आठ बजे दुकान नाजिम का भाई ईशव व पिता अजीज बैठे हुए थे। उसी समय आशीष माहौर पुत्र योगेन्द्र कुमार व पवन उर्फ छोटू पुत्र संजीव कुमार उर्फ संजू आये और सामान लेने लगे। यहां पर उधारी के पुराने रूपए मांगे तो आरोपियों ने पिता-पुत्र के साथ गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। इस बात का विरोध किया तो आरोपियों ने दो अज्ञात लोगों को भी बुला लिया। आरोपियों ने त...