वरिष्ठ संवाददाता, नवम्बर 23 -- बड़ी मात्रा में नशीली दवाओं के सप्लाई की सूचना पर यूपी के गोरखपुर में ड्रग विभाग की टीम ने शनिवार को खोखर टोला इलाके में दवा की एक दुकान पर छापा मारा। इस दौरान दुकान का शटर बंद मिला। पड़ोसियों ने बताया कि यह दुकान लंबे समय से नहीं खुली है। टीम ने दुकान के मालिक से संपर्क किया तो उसने बताया कि संचालक दुकान के किराये का भुगतान ऑनलाइन कर रहा है। इस वजह से दुकान के खुलने या बंद करने की वजह का पता नहीं लगाया। ड्रग विभाग को इस दुकान के लाइसेंस पर भारी मात्रा में नशीली दवाओं के सप्लाई की पुख्ता सूचना मिली थी। हैरानी की बात यह रही कि दुकान पिछले कई महीनों से बंद थी, लेकिन पर्दे के पीछे करोड़ों की नशीली दवाओं की बिक्री जारी है। ड्रग इंस्पेक्टर अरविंद कुमार ने बताया कि दुकान संचालक बिहार का रहने वाला है और लंबे समय से...