महाराजगंज, जुलाई 7 -- खनुआ, हिन्दुस्तान संवाद। सोनौली कोतवाली क्षेत्र के खनुआ चौराहे पर स्थित शिवांगी ज्वेलर्स की दुकान से बीती रात अज्ञात चोर लाखों रुपये के आभूषण चुरा लिए। घटना की जानकारी रविवार सुबह पड़ोसी दुकानदार के माध्यम से दुकानदार को मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। दुकानदार शिवांगी कुमार वर्मा निवासी वार्ड नंबर तीन, हमीद नगर नौतनवां ने बताया कि शनिवार की रात वह दुकान बंद कर अपने घर चला गया। रविवार सुबह दुकान के पास स्थित एक दुकानदार ने फोन कर जानकारी दी कि दुकान का शटर फैलाया गया है और थोड़ा उठा हुआ है। यह सुनकर वह तुरंत मौके पर पहुंचा। वहां पहले से ही काफी भीड़ जमा थी। दुकान के अंदर पहुंचने पर अलमारी खुली हुई थी। सामान बिखरा पड़ा था। दुकानदार के मुताबिक लगभग डेढ़ लाख रुपये के गहन...