सासाराम, जुलाई 19 -- नासरीगंज, एक संवाददाता। नगर पंचायत के वार्ड नंबर तीन में स्थित भारत इलेक्ट्रिकल दुकान का शटर तोड़ कर अज्ञात चोरों ने भीषण चोरी की है। वहीं उस दुकान से सटे इलेक्ट्रिकल मिस्त्री के घर में घुसकर भी हजारों रुपए के घरेलू सामान की चोरी की है। घटना को लेकर मिस्त्री शहनवाज अहमद ने एफआईआर दर्ज कराई है। पीड़ित के अनुसार, दुकान से एसी के दो टन कंप्रेसर, डीप फ्रीजर का बड़ा कंप्रेसर, एसी का कॉपर पाइप, एसी का कैपसीटर, चार कैमरा, एलईडी टीवी, आर 32 गैस, आर 22 गैस, आर 134 गैस और आर 600 गैस इत्यादि दो लाख से अधिक के सामान और 30 हजार रुपये नगद चोरी गई है। बताया घर से आधा दर्जन बक्से तोड़कर उसमें रखे बहुमूल्य सामान भी चोर ले उड़े। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है। जल्द...