सीवान, मई 21 -- सीवान,नगर प्रतिनिधि। शहर में इन दिनों शटर तोड़ गिरोह सक्रिय हो गया है। ताजा मामला नगर थाना क्षेत्र के शेखर सिनेमा के समीप स्थित एक बैकरी शॉप में घटी है, जहां बीती रात शटर तोड़ गिरोह ने गुलाब बैकरी नामक दुकान का शटर तोड़ कर दुकान में रखे बड़े बैट्री और इनवर्टर को चुरा लिया। इतना हीं नहीं चोरों ने दुकान के गल्ले में रखे कुछ रुपए पर भी हाथ साफ कर दिया और नोट व सिक्कों तक की चोरी कर ली। दुकान में रखा एक गैस सिलेंडर भी ले गये। वहीं, मंगलवार की सुबह घटना की जानकारी मिलने पर दुकान पहुंचे दुकान के मालिक रामू प्रसाद ने बताया कि वे सोमवार की रात साढ़े दस बजे तक अपनी दुकान खोले हुए थे और पौने ग्यारह बजे रात में दुकान बंद कर शटर में ताला लगा कर घर गए और सुबह दूध वाला जब घरवार दूध देने आया तो उसने बताया कि आते समय रास्ते में आपके दुकान...