गाजीपुर, सितम्बर 25 -- करंडा, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र सोनहरिया मोड़ के पास दुकान का शटर तोड़कर लगभग दो लाख का सामान चोरों ने पार कर दिया। बुधवार की सुबह चोरी की जानकारी होने पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। पीड़ित ने तहरीर देकर पुलिस से शिकायत की है। वहीं एक सप्ताह के अंदर दूसरी चोरी होने से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। जानकारी के अनुसार गाजीपुर-चोचकपुर मार्ग पर मोड़ के पास कटरे में चंदन कुमार की एसके साउंड सर्विस की दुकान है। मंगलवार की रात्रि चोरों ने किसी समय दुकान का शटर तोड़कर साउंड सर्विस के चार एम्पलीफायर मशीन चोरी कर लिया। बुधवार की सुबह बगल के दुकानदार पहुंचे तो एक तरफ से शटर उठा देख चोरी होने की आशंका हुई। उन्होंने दुकान मालिक को सूचना दी। मौके पर पहुंचे चंदन ने चोरी होने की सूचना डायल 112 को दिया। बताया कि चारों मशीन की ...