गंगापार, नवम्बर 21 -- मेजा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ऊंचडीह बाजार में देर रात चोरों ने एक खिलौने की दुकान को निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर अंदर रखे सामान पर हाथ साफ कर दिया। दुकान मालिक लवलेश सिंह ने बताया कि गुरुवार की शाम उन्होंने दुकान बंद की थी, लेकिन देर रात चोरों ने शटर तोड़कर दुकान में घुसकर चोरी कर ली। सूचना मिलने पर पीआरबी 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल कर लौट गई। चोर दुकान से खरीदकर रखे गए 20 किलोग्राम सिर के बाल और एक बोरी चैन की लॉक चोरी कर ले गए, जिससे दुकान मालिक को करीब ढाई लाख रुपये का नुकसान हुआ है। स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...