गाज़ियाबाद, दिसम्बर 9 -- गाजियाबाद। मसूरी थानाक्षेत्र में चोरों ने मंगलवार रात दुकान का शटर उखाड़कर गल्ले से सवा चार लाख रुपये की नगदी चोरी कर ली। मंगलवार तड़के परिचित ऑटो चालक ने शटर उखड़ा देख फोन किया तो पीड़ित को घटना का पता चला। पुलिस का कहना है कि चोर कैमरे में कैद मिले हैं। केस दर्ज कर उन्हें ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है। शुऐब का कहना है कि वह मसूरी में बिलाल मस्जिद के पास मदरसा मकतब के सामने एमएस किराना स्टोर के नाम से राशन की थोक की दुकान चलाते हैं। रोजाना की तरह आठ दिसंबर की रात करीब 11 बजे वह दुकान बंद करके घर गए थे। उन्होंने अगले ही दिन दुकान का सामान लेना था, लिहाजा तीन दिन की दुकानदारी के 4.20 लाख रुपये दुकान के गल्ले में ही रख दिए थे। शुऐब के मुताबिक नौ दिसंबर की तड़के करीब पौने पांच बजे उनके परिचित ऑटो चालक ने दुकान ...