रामपुर, दिसम्बर 20 -- शनिवार दोपहर शाहबाद में बड़ा हादसा टल गया। निर्माणाधीन दुकानों पर लिंटर डाले जाने के दौरान शटरिंग खिसक गई, जिससे पूरा मलबा नीचे काम कर रहे मजदूरों पर आ गिरा। आसपास के लोगों ने मलबा हटाकर मजदूरों को निकाला। घायल अवस्था में चारों को निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया गया। नगर के मोहल्ला कानूनगोयान में पूर्व सभासद जमीन खां उर्फ दिल्लन दुकानों का निर्माण कार्य करवा रहे थे। दोपहर में मजदूर लिंटर डालने के कार्य में जुटे थे, तभी अचानक निर्माणाधीन ढांचा भरभराकर नीचे गिर पड़ा। बताया जा रहा है कि लिंटर डालने का काम आधा ही पूरा हुआ था कि शटरिंग भार सहन नहीं कर पाई और पूरी छत नीचे आ गिरी। इस मलबे की चपेट मे वहां काम कर रहे नई बाजार निवासी राजमिस्त्री अयूब, जिलेदारान निवासी राजमिस्त्री रमजानी, मजदूर साबिर और लालू भी आकर मलबे के नीच...