बुलंदशहर, जुलाई 30 -- कीटनाशक दवा के छिड़काव के बाद छात्राओं के बेहोश होने के मामले में अब जिला कृषि रक्षा अधिकारी ने अपनी कार्यवाही कर दी है। दवा का सैंपल लेते हुए उन्होंने खानपुर के किसान खाद बीज भंडार का लाइसेंस निलंबित कर दिया है। स्कूल के साथ-साथ इसमें दुकानदार की लापरवाही भी सामने आने की बात विभागीय अफसरों द्वारा बताई जा रही है। फिलहाल छात्राओं के स्वास्थ्य में सुधार बताया जा रहा है। खानपुर के कनौना इंटर कॉलेज में कई दिन पूर्व अल्फा साइफर मैथीन दवा का छिड़काव प्रधानाचार्य द्वारा कराया गया था। इसके बाद जब विद्यालय खुला तो कक्षाओं में पहुंचने करीब 50 छात्र बेहोश होकर जमीन पर गिर गए थे, इसके बाद विद्यालय में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में सभी छात्रों को बुलंदशहर व मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया गया। डीएम व एसएसपी और अन्य अफसरों ने भी म...