सीवान, मार्च 7 -- भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के हिलसड़ मोड़ पर एनएच 331 के किनारे स्थित एक इलेक्ट्रिक दुकान का पिछला दरवाजा तोड़कर चोरों ने बुधवार की रात चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इस मामले में दुकानदार हिलसड़ गांव के राम पुकार सिंह ने थाने में आवेदन देकर कहा है कि बुधवार की शाम वे एक बरात में शामिल होने गए थे। इसकारण कारण रात में दुकान पर नहीं सो पाए थे। इसका फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने दुकान का पिछला दरवाजा तोड़ कर उसमें से बेंचने के लिए रखे गए पंखा, मिक्चर, इंडक्सन चूल्हा, इलेक्ट्रिक आयरन, होम थिएटर सहित करीब ढाई लाख रुपए से अधिक के समानों की चोरी कर ली है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...