मोतिहारी, सितम्बर 13 -- मधुबन। एनएच 104 के किनारे स्थित हरदिया ग्राम में गुरुवार की रात एक खाद्यान्न दुकान में चोरी की घटना हुई। दुकान पुन्दर ग्राम के अनिल कुमार जायसवाल की है। उन्होंने पुलिस को बताया है कि वे प्रतिदिन की भांति दुकान बंद कर घर चले गए। गुरुवार की रात चोरों ने इनकी दुकान के शटर में लगे तालों को तोड़कर करीब 8 बोरा मूंग की चोरी कर ली। साथ ही दुकान के गल्ला को तोड़कर अन्य सामानों को तितर-बितर कर दिया। मामले में मधुबन थाना में आवेदन दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...