कन्नौज, जुलाई 16 -- तिर्वा, संवाददाता। इंगदरढ़ थाना क्षेत्र के बम्बा के पास एक खाद की दुकान पर ताला तोड़कर नगदी व अन्य सामान चोरी कर लिया। जिस पर दुकानदार ने अज्ञात के खिलाफ थाना इंदरगढ़ में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है। थाना इंदरगढ़ क्षेत्र के ढिपिया गांव निवासी शिवकुमार पुत्र बृजभूषण इंदरगढ़ बम्बा पर खाद की दुकान है। रोज की तरह उन्होंने दुकान में ताला बंद करके अपने घर चले गए। मंगलवार की सुबह जब वह अपनी दुकान खोलने पहुंचे तो देखा उनका ताला टूटा पड़ा हुआ है। और दुकान के अंदर सारा सामान बिखरा व उनकी लोहे की सेफ भी खुली पड़ी थी। जिसमें रखे 9000 हजार रुपये व अन्य सामान भी नहीं है। जिसपर शिवकुमार ने चोरी की सूचना थाना इंदरगढ़ पुलिस को दी। पुलिस ने मौके का मोआएना कर जांच पड़ताल शुरू कर दी। वहीं थाना प्रभारी पारूल चौधरी का कहना है कि जल्...