चित्रकूट, मई 3 -- चित्रकूट। संवाददाता मऊ कस्बे के वियावल रोड स्थित रमेश प्रसाद की किराना की दुकान में बीती रात चोरों ने नगदी सहित लाखों रुपये कीमत का सामान पार कर दिया। दुकानदार ने थाने में तहरीर देकर चोरी से अवगत कराया है। बताया कि रोजाना की तरह उसने गुरुवार की शाम को दुकान बंद किया था। आधी रात करीब 12 बजे अज्ञात चोरों ने दुकान में रखे 78200 रुपये नगद, कुछ चांदी के सिक्के तथा दुकान में रखा अन्य सामान पार कर दिया। शुक्रवार को सुबह जब वह दुकान पहुंचा तो चोरी की जानकारी हुई। पुलिस ने सूचना मिलने के बाद घटना स्थल का जायजा लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...