औरंगाबाद, मार्च 7 -- नवीनगर प्रखंड के माली थाना क्षेत्र अंतर्गत चरण बाजार में अज्ञात चोरों ने बुधवार की रात एक जेवर दुकान का ताला तोड़़कर तकरीबन 10 लाख रुपए का आभूषण ले गए। दुकान मालिक चरण बाजार निवासी विक्की सोनी ने बताया कि प्रतिदिन की तरह बुधवार की शाम भी दुकान में ताला बंद कर घर चले गए। दुकान से थोड़ी ही दूरी पर उनका घर है। जिस भवन में दुकान है, उसके पिछले हिस्से में एक निजी स्कूल चलता है। गुरुवार की सुबह स्कूल संचालक ने दुकान का ताला टूटा देखा और इसकी जानकारी उन्हें दी। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष दीपक कुमार राय दलबल के साथ पहुंचे तथा मामले की छानबीन की। दुकान मालिक ने उन्हें बताया कि जिस सेफ में आभूषण रखा था, चोर उसे ले गए। दुकान से कुछ दूरी पर बधार में टूटा हुआ सेफ मिला है। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटनास्थल ...