आरा, जनवरी 13 -- -जगदीशपुर के हरिगांव बाजार में चोरी -यूरिया और चोकर ले उड़े चोर जगदीशपुर, निज संवाददाता। भोजपुर के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के हरिगांव बाजार स्थित मां भवानी ट्रेडर्स को निशाना बनाकर चोरों ने पुलिसिया गश्ती को खुली चुनौती दी है। सती माता मंदिर के समीप स्थित इस दुकान का ताला काटकर चोरों ने न केवल गल्ले में रखे नकदी, बल्कि भारी मात्रा में खाद और पशु आहार पर भी हाथ साफ कर दिया है। दुकान मालिक रवि पाल ने केस कर बताया कि वह बीते दिनों रात में दुकान में ताला लगाकर अपने घर गये थे। अगले दिन सुबह जब वे दुकान पहुंचे, तो शटर का ताला टूटा देख उनके होश उड़ गए। दुकान के अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा था और स्टॉक गायब था। चोरों ने गल्ले से 30 हजार रुपये नकद, खेती के सीजन के लिए 50 बैग यूरिया और 10 बैग चोकर की भी चोरी की है। पीड़ित दुकानदार न...