पिथौरागढ़, मार्च 1 -- जागृति कलोनी में चोरों ने एक दुकान का ताला तोड़कर गल्ले से 4 हजार से अधिक की नगदी व सामान चुरा लिया है। शनिवार को जागृति कलोनी निवासी केवल सिंह बिष्ट परचून की दुकान चलाते हैं। बीती रात को चोर ने उनके दुकान का ताला तोड़कर 4 हजार से अधिक की नकदी व अन्य सामान चुरा लिया। शनिवार को सुबह दुकान खोलने पहुंचे ताला टूटा मिला। दुकानदार ने कोतवाली में तहरीर देकर चोरों को पकडने की मांग उठाई। पार्षद पवन पाटनी ने कहा कि टकाना क्षेत्र में लगातार अराजकता बढ़ रही है। पुलिस को इसमें अंकुश लगाने की जरुरत है। उन्होंने पुलिस से रात्रि गश्त की मांग की। वहीं पुलिस तहरीर के आधार पर कार्रवाई में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...