लखनऊ, अप्रैल 30 -- लखनऊ, संवाददाता। मड़ियांव के मिल्लतनगर में टॉयर शॉप का ताला तोड़ कर 55 टॉयर उठा ले गए। पड़ोसी से सूचना मिलने पर दुकान मालिक ने मुकदमा दर्ज कराया। वहीं, पुलिस ने वारदता करने वाले दो ई-रिक्शा ड्राइवरों को गिरफ्तार किया है। मदेयगंज निवासी वकील अहमद की मिल्लनगर ढाल पर दुकान है। मंगलवार सुबह पांच बजे पड़ोसी मो. फारुख ने कॉल कर शटर खुला होने की सूचना दी। वकील तत्काल मौके पर पहुंचे। छानबीन करने पर 50 टॉयर और गल्ले में रखे चार हजार रुपये गायब मिले। इंस्पेक्टर मड़ियांव शिवानन्द मिश्र ने बताया कि वारदात में शामिल मदेयगंज निवासी मो. तालिब और मो. हिसामुद्दीन को गिरफ्तार किया गया। आरोपित ई-रिक्शा ड्राइवर हैं। दोनों के पास से 55 टायर बरामद हुए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...