चंदौली, अगस्त 31 -- नौगढ़। चकरघट्टा थाना क्षेत्र के जमसोत गांव में शनिवार की रात चोरों ने परचून एवं श्रृंगार की दुकान को निशाना बनाया। चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर करीब 25 हजार रुपये नगदी समेत हजारों रुपये का सामान पर हाथ फेर दिया। सुबह घटना से पुलिस को अवगत कराया गया। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल किया। चोरी की इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। क्षेत्र के जमसोत गांव निवासी संजय जायसवाल किराए के मकान में परचून, श्रृंगार और कपड़े आदि की दुकान चलाते हैं। प्रतिदिन की तरह शनिवार देर शाम दुकान बंद कर अपने घर चले गए। देर रात अज्ञात चोरों ने मौके का फायदा उठाते हुए दुकान का ताला तोड़कर अंदर घुस गए। चोरों ने दुकान में रखे करीब 25 हजार रुपये नगद के साथ पान मसाला, बीड़ी-सिगरेट, साबुन, तेल, श्रृंगार सामग्री और कपड़े आदि हजारों रुप...