प्रयागराज, सितम्बर 28 -- प्रयागराज। सिविल लाइंस स्थित तांबुल की दुकान का ताला तोड़कर हजारों रुपये नकदी व सामान चोरी हो गए। घटना की जानकारी होते पर दुकानदार सुशील तिवारी ने सिविल लाइंस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। कोहड़ार मेजा निवासी सुशील तिवारी की तहरीर के अनुसार वह रोजाना की तरह 24 सितंबर की रात दुकान बंद कर घर चले गए। देर रात अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर कैश काउंटर में रखे 25 हजार रुपये नकदी व हजारों रुपये मूल्य के तांबुल का सामान चोरी कर लिया। सिविल लाइंस थाना प्रभारी रामाश्रय यादव ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...