प्रयागराज, दिसम्बर 15 -- बाईपास फाफामऊ मेन हाइवे स्थित एक सुपर अनाज के दुकान का देर रात चोरों ने ताला तोड़कर शटर टेढ़ा कर दिया और दुकान के अंदर दाखिल होकर गल्ले में रखे साढ़े चार लाख रुपये चुरा ले गए। दुकान में चोरी करने की यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सुबह होने पर दुकानदार को चोरी की जानकारी हुई। दुकानदार ने अज्ञात चोरों के खिलाफ फाफामऊ थाने में तहरीर दी है। फाफामऊ बाईपास के रहने वाले सुशील कुमार केसरवानी की घर के बगल ही इलाहाबाद लखनऊ राजमार्ग पर सुपर अनाज की दुकान है। रविवार की देर रात तीन चोर दुकान का ताला तोड़कर शटर टेढ़ा कर दुकान में घुस गए और दुकान के गल्ले में रखे साढ़े चार लाख रुपये निकालकर फरार हो गए। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई जिसमें चोरी की घटना को अंजाम देते तीन चोर दिख रहे हैं। पुलिस सीसीटीवी फ...